
Mitchell Starc ने India vs England टेस्ट की पिचों को ‘absolute highways’ बताया, Shubman Gill की बल्लेबाज़ी पर भी दिया बड़ा बयान-
India vs England टेस्ट सीरीज़ हमेशा से क्रिकेट प्रेमियों के लिए खास रही है, लेकिन इस बार पिच की कंडीशन्स को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ Mitchell Starc ने हाल ही में इस टेस्ट सीरीज़ की पिचों पर सवाल खड़े करते हुए इन्हें ‘absolute highways’ बताया है। Starc ने साफ तौर पर कहा कि इस तरह की पिचों पर गेंदबाज़ों के लिए विकेट लेना बेहद मुश्किल हो जाता है। (Mitchell Starc News)
Gurugram Murder: Tennis Star Radhika Yadav की हत्या, Family Dispute और Social Shame से मची सनसनी
Starc का बड़ा बयान-
एक इंटरव्यू में Starc ने कहा:
“India और England के बीच चल रही टेस्ट सीरीज़ में पिचें पूरी तरह से बल्लेबाज़ों के अनुकूल हैं। ये ‘absolute highways’ जैसी हैं। अगर मैं इन पिचों पर गेंदबाज़ी कर रहा होता, तो Shubman Gill जैसे बल्लेबाज़ को रोकना बहुत मुश्किल होता।”
Shubman Gill की तारीफ-
Mitchell Starc ने Shubman Gill की बल्लेबाज़ी की तारीफ करते हुए कहा,
“Gill शानदार फॉर्म में हैं और जब बल्लेबाज़ों के लिए पिच इतनी आसान हो, तो उन्हें रोक पाना बहुत चुनौतीपूर्ण होता है। उनके पास हर तरह के शॉट्स हैं।”
पिच को लेकर बढ़ा विवाद-
Starc का यह बयान ऐसे समय में आया है जब सीरीज़ में हाई-स्कोरिंग मैच देखने को मिल रहे हैं। (Test Pitch Controversy) Fans और क्रिकेट विशेषज्ञ पहले से ही पिच की स्थिति पर सवाल उठा रहे थे। अब Starc का बयान इस बहस को और तेज कर रहा है। (England India Test Pitch)
सोशल मीडिया पर रिएक्शन-
Starc के बयान के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा गर्म है। कुछ लोग उनके समर्थन में हैं, तो कुछ फैंस का कहना है कि गेंदबाज़ों को ऐसी पिचों के लिए खुद को ढालना चाहिए। (Starc Gill Bowling Statement)
Mitchell Starc के पिचों पर बयान के बाद क्रिकेट जगत में नई बहस छिड़ गई है। अब सभी की निगाहें आगामी मैचों की पिच कंडीशंस और संभावित बदलावों पर टिकी हैं।