‘बहुत नज़र लगती है’- एक्ट्रेस ने रिलेशनशिप को लेकर चुप्पी की वजह खुद बताई, फैंस बोले: कहीं धनुष वाली बात तो नहीं?
बॉलीवुड की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर हाल ही में अपने एक बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कुछ वीडियो और धनुष के साथ उनके रिलेशनशिप की अटकलों के बीच मृणाल ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की है।
Coolie Trailer Out: Rajinikanth की एक्शन से भरपूर वापसी, क्या War 2 से होगी टक्कर?
एक इंटरव्यू के दौरान मृणाल ने कहा,
“मुझे बहुत नज़र लगती है। जब भी मैंने अपनी पर्सनल लाइफ को शेयर किया, कुछ न कुछ गलत हो गया। इसलिए अब मैंने इसे प्राइवेट ही रखने का फैसला किया है।”
इस बयान ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। खासकर इसलिए क्योंकि पिछले कुछ दिनों से मृणाल और साउथ सुपरस्टार धनुष का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दोनों एक बर्थडे पार्टी में साथ दिखे। इस वीडियो में दोनों काफी क्लोज नजर आ रहे हैं और एक-दूसरे का हाथ थामे हुए दिखाई दिए।
धनुष की बहनों को किया फॉलो-
इस वायरल वीडियो के बाद एक और चीज़ ने फैंस का ध्यान खींचा — मृणाल ने धनुष की दोनों बहनों – डॉ. कर्तिका और विमला गीता – को इंस्टाग्राम पर फॉलो किया है। यही नहीं, दोनों बहनों ने भी मृणाल को फॉलो बैक किया है।
इस सोशल मीडिया एक्टिविटी के बाद सोशल मीडिया पर फैंस यह कयास लगाने लगे कि शायद अब ये रिश्ता सिर्फ अफवाह नहीं रहा। कई यूज़र्स ने लिखा कि “अब तो फैमिली भी कनेक्ट हो गई है, जल्द कुछ ऑफिशियल सुनने को मिलेगा।”
Shah Rukh Khan को 33 साल बाद मिला पहला राष्ट्रीय पुरस्कार, Vikrant Massey ने भी जीता दिल और अवॉर्ड
फैंस का मिला सपोर्ट-
मृणाल के ‘नज़र’ वाले बयान को कई लोगों ने रिलेटेबल बताया। कई फीमेल फैंस ने लिखा कि उन्हें भी यही डर रहता है कि जब सब कुछ अच्छा चल रहा होता है, तभी नज़र लग जाती है।
वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि यह बयान धनुष से जुड़ी अफवाहों को शांत करने की कोशिश है।
रिश्ते पर अब तक चुप्पी-
धनुष और मृणाल, दोनों में से किसी ने भी इस वायरल वीडियो या रिलेशनशिप की खबरों पर कोई पुष्टि नहीं की है। लेकिन सोशल मीडिया की एक्टिविटी और एक-दूसरे के साथ देखे जाने से इन अफवाहों को और हवा मिल रही है।