Fan Pushed By Bodyguard! Nora Fatehi के Airport Video से Social Media पर बवाल, क्या है सच?
बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही (Nora Fatehi) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नोरा फतेही बेहद इमोशनल नजर आ रही हैं, वहीं उनके बॉडीगार्ड का फैन के साथ बर्ताव भी चर्चा में आ गया है। (Nora Fatehi Viral Video)
वीडियो में देखा जा सकता है कि नोरा फतेही एयरपोर्ट पर अपनी कार से बाहर उतरती हैं, इस दौरान उनकी आंखों में आंसू साफ नजर आ रहे हैं। जैसे ही एक फैन उनसे मिलने के लिए आगे बढ़ता है, नोरा के बॉडीगार्ड उसे जोर से धक्का देकर पीछे कर देते हैं। यह पूरी घटना वहां मौजूद पैपराज़ी कैमरों में कैद हो जाती है। (Nora Fatehi Airport Video)
वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। कुछ लोग नोरा की मानसिक स्थिति को देखकर उनकी तरफदारी कर रहे हैं, वहीं कई यूजर्स बॉडीगार्ड के इस रुख को गैरजरूरी बता रहे हैं। (Nora Fatehi Bodyguard Push)
“यह वीडियो YouTube से लिया गया है, हम इसकी Ownership का दावा नहीं करते।”
इस पूरी घटना के कुछ समय बाद ही नोरा फतेही ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अरबी में लिखा, “Inna Lillahi wa Inna Ilayhi Raji’un”, जिसका मतलब है “हम सब अल्लाह के हैं और उसी की ओर लौटकर जाना है।” इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि नोरा किसी निजी नुकसान से गुजर रही हैं। (Airport Controversy)
यह पहला मौका नहीं है जब किसी सेलिब्रिटी के बॉडीगार्ड का ऐसा वीडियो वायरल हुआ हो। इससे पहले भी जैकलीन फर्नांडिस के बॉडीगार्ड का फैन के साथ ऐसा बर्ताव सामने आ चुका है।
फिलहाल यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।